महाराष्ट्र की सियासत में गुरुवार को यह तय हो जाएगा कि सूबे की सियासत का 'गुरु' कौन है और किसे सत्ता मिलेगी। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे को कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है। इस बीच भाजपा और शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे गुट की भी तैयारी पूरी नजर आ रही है। गुवाहाटी से चौपाटी आने की शिवसेना की चुनौती को एकनाथ शिंदे गुट ने स्वीकार किया है और कल मुंबई पहुंचने की बात कही है। हालांकि एकनाथ शिंदे गुट के विधायक सीधे मुंबई नहीं पहुंचेंगे बल्कि आज गोवा में ठहरेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बागी विधायकों के लिए ताज रिजॉर्ट होटल में उनके लिए 70 कमरों की बुकिंग की गई है।
#EknathShinde #Maharashtra #Shivsena #DevendraFadnavis #Mumbai #MVA #SharadPawar #HWNews